बोर्ड की अंक सुधार परीक्षाओं का परिणाम जारी
समाचार इंडिया। देहरादून। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने बोर्ड की अंक सुधार परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया है। शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने आज विद्यालयी शिक्षा निदेशालय में परीक्षा परिणाम जारी किया। उन्होंने बताया कि राज्य में पहली बार विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा परीक्षाफल सुधार परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षाफल सुधार परीक्षा के बाद हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में छह दशमलव आठ-सात और इंटरमीडिएट में पांच दशमलव छह प्रतिशत की बढोतरी हुई है।