Thu. Jan 23rd, 2025

बच्चों की देख-रेख एवं संरक्षण को लेकर सजग रहें बाल कल्याण समिति

logo

समाचार इंडिया। टिहरी। टिहरी जिले के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में आज जिला बाल कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि बाल कल्याण समिति बच्चों की देख-रेख एवं संरक्षण को लेकर सजग रहे। उन्होंने मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना, नन्दा गौरा योजना, सेनिटर नेपिकन मशीन, आंचल योजना, अनाथ बच्चों के लिए क्षैतिज आरक्षण प्रमाण पत्र आदि योजनाओं पर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कुपोषित बच्चों की सूची आरबीएस डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर को उपलब्ध कराते हुए हर माह आरबीएस की टीम के साथ फिल्ड में जाकर चैकअप करवाते हुए कुपोषित बच्चों के अभिभावकों से मिलना, उनको आवश्यक सन्तुलित आहार देने के साथ ही उनके स्वास्थ्य में सुधार लाने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने महिलाओं एवं बच्चों को दिये जाने वाले पोषण की मात्रा एवं गुणवत्ता चेक करने, महालक्ष्मी किट को वितरण करने से पूर्व उत्पादों की वैधता की जांच करने के निर्देश दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *