Fri. Jan 24th, 2025

विकास कार्यों की समीक्षा की

logo

समाचार इंडिया।गोपेश्वर। चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने हेमकुंड यात्रा मार्ग पर संचालित विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को यात्रा मार्ग पर संचालित निर्माण कार्यो में मैन पावर बढ़ाते हुए शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने गोविन्दघाट से गुरूद्वारा के मध्य क्षतिग्रस्त हुए कॉजवे के पुनर्निर्माण कार्यों का आगणन तैयार कर शीघ्र कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलना से आधा किलोमीटर पहले लक्ष्मण गंगा से हो रहे भूधसांव को लेकर आपदा प्रबधंन को एसडीएमएफ में प्रस्ताव बनाकर आईआईटी रूडकी से स्टडी कराने के निर्देश भी दिए। लोनिवि के अधिशासी अभियन्ता राजबीर सिंह ने बताया कि पुलना से घांघरिया तक रैलिंग लगाने तथा स्टोन सेट पेवमेंट, पैदल मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर रैन शैल्टर, चिकित्सा राहत केन्द्र, पुलना में दोनों पार्किंगों का निर्माण तथा पुलना-घांघरिया के किलोमीटर दो में डायवर्जन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। पैदल मार्ग पर मोड सुधारीकरण, रेलिंग व सतह की मरम्मत, यात्री शैड तथा घोडा पड़ाव में शैड निर्माण, हेमकुंड साहिब में बैंच, साइनेज, किलोमीटर व हेक्टोमीटर स्टोन लगाने का कार्य इस माह अन्त तक पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही रेस्क्यू हैलीपैड का निर्माण कार्य भी जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *