Fri. Jan 24th, 2025

धूमधाम से मनाई गई कृष्णा जन्माष्टमी

logo

समाचार इंडिया। देहरादून। राज्य के के विभिन्न हिस्सों में आज जन्माष्टमी का त्योहार हर्षाेल्लास के साथ मनाया जा रहा है। भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मनाया जाने वाला यह त्योहार प्रदेश के कुछ हिस्सों में कल मनाया गया था, जबकि कुछ स्थानों पर आज मनाया जा रहा है। जन्माष्टमी पर आज अनेक मंदिरों में विशेष पूजा का आयोजन सुबह से ही किया जा रहा है। व्रतधारी भक्तों ने मंदिर पहुंचकर कृष्ण भगवान की पूजा-अर्चना की। देहरादून में श्री कृष्ण जन्माष्टमी धार्मिक हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर शहर के सभी प्रमुख मंदिरों में विशेष पूजा और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *