Mon. Sep 23rd, 2024

आर टेक आईटी एकेडमी ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस

समाचार इंडिया/ऊखीमठ। आर टेक आईटी एकेडमी द्वारा अपना 17 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। एकेडमी के सभागार में कार्यक्रम में जीवन में कठोर संघर्ष कर सफलता हासिल करने वाली सोनम नेगी को सम्मानित किया गया। जबकि आदर्श भट्ट एवं निवेदिता गैरोला को स्टूडेण्ट ऑफ दि ईयर तथा अजय त्रिपाठी को शत प्रतिशत उपस्थिति पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष अरूणा बेंजवाल ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्र में कम्प्यूटर ट्रेंनिग तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आर टेक आईटी एकेडमी पिछले 16 वर्षों से युवाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है। कहा कि उच्च स्तरीय प्रशिक्षण एवं बेहतरनीन शिक्षकों द्वारा अध्यापन संस्थान की विशेषता रही है। उन्होंने छात्र छात्राओं को स्व अनुशासन बनाये रखते हुए पढ़ाई को बोझ न समझकर नियमित अभ्यास करके अपनी तैयारी करनी चाहिए। तभी वे विभिन्न परीक्षाओं के कठिन लक्ष्यों को प्राप्त कर पायेंगे। नगर पंचायत के सभासद दिनेश बेंजवाल ने छात्रों को विषय का गहनता से अध्ययन कर समय का सदुपयोग करने की नसीहत दी। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष लवकुश श्रीअंश भट्ट ने कहा कि आर टेक निरंतर विद्यार्थियों के लिए बेहतर प्रेरणा देकर आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त कर रहा है। इन्जीनियर चण्डी प्रसाद काण्डपाल ने कहा कि आरटेक आईटी एकेडमी निश्चित ही कम्प्यूटर के साथ साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अच्छा मार्गदर्शक बनकर युवाओं का भविष्य संवार रहा है। जो इसके संस्थापक कालिका काण्डपाल की अच्छी सोच को दिखाता है। वरिष्ट पत्रकार हरीश गुसाईं एवं अनसूया मलासी ने एकेडमी के 16 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई देते हुए कहा कि एकेडमी ने इन 16 वर्षों में दूरस्थ एवं पिछड़े क्षेत्र के हजारों छात्रों को अपनी इच्छा के अनुरूप भविष्य बनाने में मार्गदर्शन दिया जो कि एक सराहनीय कार्य है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए एकेडमी के संस्थापक कालिका काण्डपाल ने बताया कि विगत 16 वर्षो से एकेडमी इस दुर्गम क्षेत्र में कम्प्यूटर शिक्षा एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की दिशा में सतत प्रयास कर रही है। अब एकेडमी 13 हजार से अधिक युवाओं को कम्प्यूटर प्रशिक्षण दे चुका है जो आज विभिन्न संस्थानों में रोजगार प्राप्त कर चुके हैं। पिछले वर्ष से एकेडमी ने नीट, जेईई एवं एनडीए जैसी परीक्षाओ की तैयारी के लिए कोर्स प्रारम्भ किए हैं। जिससे इन कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्र छात्राओं को बड़े शहरों की ओर नहीं भागना पड़ेगा। जबकि छोटे बच्चों के लिए नवोदय एवं सैनिक स्कूल की तैयारी के लिए कोर्स प्रारम्भ किया है। इस अवसर पर बचपन में ही माता पिता को खो देने के बाद परिस्थितियों का जीवटता से सामना करते हुए न केवल खुद पढ़ा बल्कि अपने छोटे भाई व बहिन को पढ़ाकर सफलता हासिल करने वाली सोनम नेगी को सम्मानित किया गया। सोनम नेगी ने अपने सम्बोधन में कहा इस संघर्ष में एकेडमी के संस्थापक कालिका काण्डपाल द्वारा जो सहयोग दिया गया उसे वे भूल नहीं सकती हैं। उन्होंने संघर्ष के दिनों में उनको सहयोग करने वाले हर व्यक्ति का आभार प्रकट किया। युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि यह उम्र कुछ बनने तथा कर गुजरने की है, यदि अभी चूक गये तो फिर सम्भलने का मौका नहीं मिलता है। इसलिए इस समय का सदुप्रयोग अपनी पढ़ाई एवं तैयारी पर करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता उमेश काण्डपाल ने की तथा संचालन मोनिका रावत ने किया। इस मौके पर एकेडमी के प्रशिक्षक शुभम काण्डपाल, शालिनी भट्ट, नवनीत रावत, बबेन्द्र रावत, पारस बुटोला, संजय मुण्डा, शिवानी मैठाणी, प्रियंका राणा सहित बड़ी संख्या में एकेडमी के छात्र मौजूद रहे।

लक्ष्मण सिंह नेगी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *