Sun. Sep 22nd, 2024

नौ सूत्रीय मांगों को लेकर भूख हड़ताल जारी

समाचार इंडिया/ऊखीमठ। अप्रब राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्तमुनि में छात्रों की नौ सूत्रीय मांगों को लेकर छात्र संघ अध्यक्ष गौरव भट्ट ने अपनी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी रखते हुए मंगलवार को राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को खून से लिखा पत्र भेजा। यह पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पत्र में महाविद्यालय में पीजी स्तर पर वाणिज्य संकाय के अंतर्गत एम०कॉम० तथा कला संकाय के अंतर्गत एम०ए० इतिहास, समाजशास्त्र, गृह विज्ञान एवं दर्शनशास्त्र विषयों के संचालन की स्वीकृति, महाविद्यालय में एनसीसी यूनिट की स्वीकृति, रिक्त पदों पर प्राध्यापकों की नियुक्ति सहित कई मांगो को पूरा करने को अनुरोध किया गया है।

इससे पूर्व अभाविप ने नौ सूत्रीय मांग पत्र श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति तथा उच्च शिक्षा निदेशक को प्राचार्य के माध्यम से पत्र भेजा है। लेकिन अभी तक सकारात्मक कार्यवाही सामने नहीं आई है। केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों से मिलने पहुँची। उन्होंने छात्रहित की माँगो को सरकार तक पहुँचाने और यथा संभव मदद करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि वो महाविद्यालय की समस्याओं के शीघ्र निराकरण के लिए उच्च शिक्षा मंत्री से मिलकर समाधान का प्रयास करेंगी। छात्र संघ अध्यक्ष गौरव भट्ट ने कहा कि केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत के सहयोग से अभी तक 70 लाख रू0 से अधिक के कार्य हो चुके है। परन्तु अभी भी महाविद्यालय में कई समस्यायें मौजूद हैं। जिसकी वजह से छात्रों का अहित हो रहा है। इसलिए हम आन्दोलन पर बैठे है।

केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने हमेशा महाविद्यालय के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए है, हमें आशा है कि वो इन समस्याओं के समाधान के लिए भी अवश्य प्रयास करेंगी। वही दूसरी ओर क्षेत्र पंचायत सदस्य करोखी उषा भटट् सहित विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों ने आन्दोलन को अपना समर्थन देते हुए कहा कि छात्र संघ अध्यक्ष गौरव भटट् की मांगों पर शीध्र अमल होना चाहिए तथा उनकी लडाई महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के हित में है। क्षेत्र पंचायत सदस्य करोखी उषा भटट् ने कहा कि यदि समय रहते छात्र संघ की नौ सूत्रीय मांगों पर अमल नहीं हुआ तो जनप्रतिनिधियों को भी छात्र संघ के समर्थन में आन्दोलन में कूदने के लिए बाध्य होना पडे़गा।

लक्ष्मण सिंह नेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *