बजट मंजूर किया गया
समाचार इंडिया। हरिद्वार । आज जनपद के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में जिला योजना की बैठक हुई जिसमें वित्तीय वर्ष 2023 व 24 के लिए बजट मंजूर किया गया । कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि इस बार जिला योजना में वित्तीय वर्ष 2023 _24 के लिए लगभग 62 करोड के परिव्य स्वीकृत किए गए जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में लगभग 26 प्रतिशत ज्यादा है । उन्होंने बताया कि इस बार पारित किए गए परिव्यय का 50% भाग पुराने कामों पर खर्च किया जाएगा जबकि शेष 50% भाग नए कामों पर खर्च किया जाएगा । उन्होंने कहा कि हरिद्वार जिला बाढ़ से प्रभावित रहा है अतः इस को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा एवं केंद्र सरकार से अधिक से अधिक मदद के प्रयास किए जाएंगे उन्होंने कहा आपदा को लेकर काफी सुझाव आए हैं उन पर भी अमल करने का प्रयास किया जाएगा उन्होंने माना के अभी भी कई नालों की सफाई नहीं हो पाई है इसका कारण बताते हुए कहा कि अब तक उत्तराखंड की सिंचाई विभाग की संपत्तियों पर उत्तर प्रदेश का अधिकार था अब उसका अधिकार उत्तराखंड को मिला है तो नालों की सफाई का काम भी किया जाएगा ।