तेज रफ्तार टैंकर ने स्कूटी को मारी टक्कर, मौत
समाचार इंडिया/हरिद्वार। हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र के रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में अलकनंदा होटल के पास स्कूटी सवार सरिता पुत्री चांदमल, निवासी लालजी वाला कॉलोनी और रूची पुत्री विश्वजीत, निवासी आईटीसी कंपनी किसी काम से सहारपुर, उत्तर प्रदेश जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार टैंकर ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी के पीछे बैठी सरिता छिटक कर टैंकर की चपेट में आ गई। आनन फानन में उसे पास के एक अस्पताल में भर्ती किया गया। हालत नाजुक होने के चलते डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर ऋषिकेश रेफर कर दिया। लेकिन सरिता ने आधे रास्ते में दम तोड़ दिया।
