Sun. Sep 22nd, 2024

गंगनहर में गिरने से दो की मौत

रुड़की।

कान की सफाई करने वाले दो दोस्तों की पुरानी गंगनहर में गिरने से मौत हो गई। रात के समय हादसा हुआ था। सुबह दोनों के शव पुरानी बंद पड़ी गंगनहर में उतराते हुए मिले। पुलिस ने शव कब्जे में लिए हैैं। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के अंबर तालाब मोहल्ला निवासी पाल्ली और ज्योति दोनों दोस्त थे। दोनों दोस्त कान की सफाई का काम करते थे। बताया गया है कि शनिवार देर शाम दोनों पुरानी बंद पड़ी गंगनहर के पास एक महाड़ी पर पूजा करने के लिए घर से निकले थे। लेकिन, रात को जब वह घर नहीं आए तो स्वजन ने इनकी तलाश शुरू की। काफी देर तक स्वजन इनकी तलाश करते रहे, लेकिन कुछ पता नहीं चला। पुलिस को मामले से अवगत कराया गया है। रविवार सुबह सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि सोलानी पार्क के पास पुरानी बंद पड़ी गंगनहर में दो शव उतरा रहे है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव बाहर निकलवाए। इसी दौरान इनके स्वजन भी इन्हें तलाश करते हुए वहां पहुंचे। स्वजन ने दोनों के शव की शिनाख्त की। पुलिस ने इनके शव कब्जे में लिये है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने बताया कि दोनों दोस्त पूजा करने के लिए घर से निकले थे। रात के समय ही दोनों दोस्त गंगनहर में गिरे होंगे। इस दौरान किसी को इसका पता नहीं चल पाया। सुबह इनके शव जब पुरानी गंगनहर में उतारते दिखे तो घटना की जानकारी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *