Sat. Sep 21st, 2024

हादसे को न्योता दे रही जर्जर सड़क

जौनपुर विकासखंड के थत्युड-ढाणा मोटर मार्ग बदहाल बना हुआ है। मार्ग पर आवाजाही करने वाले लोग जान हथेली पर रखकर यात्रा करने को मजबूर हैं।  सड़क पर बने गड्ढे हादसे को न्योता दे रहे हैं।  गड्ढों की वजह से कई बार हादसे हो चुके हैं। सड़क की इस स्थिति से नागरिक खासे नाराज हैं। कई बार संबंधित अधिकारियों के पास गुहार लगाने के बावजूद भी सड़क नहीं सुधर पाई है। देखरेख के अभाव एवं गुणवत्ता में कमी के चलते थत्यूड़ –  ढाणा मोटर मार्ग जर्जर बनी हुई हैंऔर ये सड़क जनता के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है।  मजबूरी में ग्रामीण बदहाल सड़क पर जान जोखिम में डाल कर यात्रा करने को मजबूर है। इस मोटर मार्ग से हर दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्युड ,राजकीय इंटर कॉलेज , वन विभाग क्षेत्राधिकारी सहित कई महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालयों  के कर्मचारी, अधिकारी सफर करते हैं, उसके बावजूद मोटर मार्ग की हालात बदहाल है ।  सड़क बदहाल होने के कारण  108 के चालक को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। जगह, जगह सड़क पर गड्ढे होने से मरीजों को भी परेशानी उठानी पड़ती है।  क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि व आम लोगों ने कई बार शासन प्रशासन से कई बार लिखित व मौखिक रूप में गुहार लगाई कि मार्ग को व्यवस्थित किया जाए, किंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई सालों बीत जाने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है।  वही लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रजनीश कुमार का कहना है कि थत्युड- ढाणा मोटर मार्ग के संबंध में शासन को 1 वर्ष पूर्व सीसी टाइल्स का स्टीमेट भेज दिया गया था, जो कि लगभग 70 से 80 लाख के करीब था जिस पर शासन स्तर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है उम्मीद है 10 मार्च के बाद संबंधित विषय पर उचित कार्रवाई की जा सकती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *