Thu. Jan 23rd, 2025

मतगणना प्रशिक्षण हुआ संपन्न

समाचार इंडिया/देहरादून।

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शितापूर्ण तरीके से मतगणना कराने के लिए मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण जिला पंचायत सभागार में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपरजिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस दौरान मतगणना सुपरवाइजर मतगणना सहायक तथा माइक्रो ऑब्जर्वर को ई0वी0एम तथा वीवीपैट की पर्चियों की गणना का सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। अपरजिलाधिकारी ने प्रशिक्षण कर्मियों को 10 मार्च को मतगणना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों एवं बारीकियों से अवगत कराते हुए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने मतगणना कार्य में संयम और सहनशीलता की अहमियत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि त्रुटि रहित मतगणना चुनाव आयोग की प्राथमिकता है इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए। मतगणना डाक मतपत्र, ईटीपीबीएस, कंट्रोल यूनिट तथा वीवीपैट से की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी मतगणना सुपरवाइजर, गणना सहायक तथा माइक्रो ऑब्जर्वर पूरी सावधानी के साथ अनुशासित ढंग से अपने-अपने टेबल पर निष्ठा पूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे।
उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान सबसे पहले कंट्रोल यूनिट का मिलान किया जाएगा। प्रपत्र में अंकित व कंट्रोल यूनिट में डाले गए मतों की समानता आवश्यक है साथ ही ग्रीन पेपर, सील, विशेष टैग संख्या और मतदान केंद्र के पत्र से पत्ते से भी कंट्रोल यूनिट का मिलान करना होगा।
इसके अलावा मत लेखा संख्या में दर्ज मतदान केंद्र पर डाले गए मतों की संख्या को कंट्रोल यूनिट में प्रदर्शित होने वाले अभ्यर्थी वार संख्या भी मैच करनी होगी। मतगणना के पश्चात अलग-अलग प्रत्याशियों को प्राप्त मत की संख्या को प्रपत्र में भरने के पश्चात उसे आर0ओ के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। प्रशिक्षण मे प्रशिक्षण प्रभारी संतोष कुमार पंत, सहायक प्रशिक्षण प्रभारी जीवन चंद्र कलौनी, अशोक कुमार, एम0पी0जोशी तथा प्रशिक्षणकर्ता कार्मिक मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *