भाजपा नेता वीर सिंह पवार के जनसंपर्क में उमड़ा जनसैलाब
धर्मपुर विधानसभा जो कि मतदाताओं की दृष्टि से उत्तराखंड की सबसे बड़ी सीट है। इन दिनों यह हॉट सीट बनी हुई है । सबसे ज्यादा मतदाताओं वाली इस सीट में भाजपा के कई कार्यकर्ताओं ने इस सीट पर दावेदारी की है। विधानसभा चुनाव से पूर्व यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी दावेदारी पेश कर वर्तमान विधायक विनोद चमोली की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। विधायक विनोद चमोली को सबसे बड़ी चुनौती सामाजिक कार्यकर्ता ,राज्य आंदोलनकारी ,और पहाड़ी प्रजा मंडल के अध्यक्ष बीर सिंह पंवार की दावेदारी से है । पंवार इस सीट पर पिछले 10 साल से कड़ी मेहनत कर रहे हैं ।
पहाड़ी समुदाय में उनकी जबरदस्त पकड़ है जनहित में वह लगातार काम कर रहे हैं । उनके द्वारा किए गए कार्यों की हर कोई सराहना कर रहा है । उनका सरल स्वभाव और व्यवहार को हर किसी को भा रहा है। पिछले 10 सालों से लगातार क्षेत्र में लोगों के सुख-दुख में अपनी भागीदारी निभा रहे पंवार क्षेत्र में बहुत सक्रिय हैं ।कोरोना काल में उन्होंने जिस तरह गरीब लोगों की मदद की ,वो अपने आप में काबिले-तारीफ रही है । दो माह तक उनके द्वारा मोदी किचन के माध्यम से प्रत्येक दिन लगभग दो हजार असहाय लोगों को भोजन कराने की बात करें ,या फिर कोरोना काल में जरूरत मंदों को मेडिकल किट की बात करें ,या फिर गोद संस्था से पांच अनाथ लड़कियों को गोद लेकर उनके पढ़ाई का जिम्मा लेकर एक सामाजिक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी उन्होंने बखूबी निभा रहे हैं ,साथ ही बंजारावाला के राजेंद्र बिहार में मंदिर के लिए जमीन दान कर उस पर मंदिर निर्माण का कार्य कर पंवार ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उनके कई ऐसे कार्य हैं, जिससे लोग स्वयं उनके साथ जुड़ते जा रहे हैं अभी धर्मपुर विधानसभा में उनकी दावेदारी से अन्य दावेदारों के माथे पर बल साफ दिखाई दे रहा है ।
उनकी लोकप्रियता देखने से बन रही है । जहां जहां पंवार जनसंपर्क कर रहे हैं ।वहां जनसैलाब अपने आप उनके साथ जूड़ता जा रहा है। कल कारगी क्षेत्र के विद्या विहार, नारायण विहार ,देहरा खास में जिस तरह से लोगों का हुजूम पंवार के समर्थन में उमड़ा ,उससे उनकी लोकप्रियता साफ -साफ दिखाई दे रही है। मातृ शक्ति ,युवा शक्ति से लेकर बुजुर्गों तक का आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है ,यह उनकी लोकप्रियता ही कहीं जा सकती है । हरबजवाला, कारगी दीपनगर, मोथरोंवाला ,क्लेमेंट टाऊन, मोहब्बेवाला , मेंहुवाला , माजरा रेस्टकैंप आदि हर जगह उनकी लोकप्रियता चरम पर है ।उनकी दावेदारी से हर दावेदारों के चेहरे पर चिंता साफ दिखाई दे रही है । इस सीट पर सबसे अधिक दावेदार हैं । लेकिन अधिकांश केवल पोस्टर -वार तक ही सीमित हैं ।और कुछ चर्चा में रहने के लिए अपनी दावेदारी कर रहे हैं। धरातल पर जो जनहित में कार्य कर रहे हैं वो पंवार ही हैं। इस सीट पर टिकट भले पार्टी जिसे दे लेकिन पंवार की दावेदारी को अनदेखा नहीं किया जा सकता है ।