मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई
देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली एवं पिथौरागढ़ में हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई है जबकि आने वाले दिनों में रातें अपेक्षाकृत कम सर्द होंगी। 18 जनवरी तक उत्तरकाशी, चमोली एवं पिथौरागढ़ जनपद में 3400 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश एवं बर्फबारी होने की संभावना है। शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा। हरिद्वार एवं ऊधमसिंहनगर जिले के अनेक स्थानों में घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है। हरिद्वार एवं ऊधमसिंहनगर के कुछ स्थानों में शीत दिवस का अनुमान है। नैनीताल, चम्पावत, पौड़ी एवं देहरादनू के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाया रहेगा। 19 और 20 जनवरी को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ में 3200 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश व बर्फबारी अनुमान है।
