Sat. Jan 17th, 2026

पुस्तकें उपलब्ध कराने के निर्देश

पौड़ी। जिला निरीक्षण समिति द्वारा राजकीय संप्रेषण गृह (किशोर) गडोली एवं राजकीय विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण का निरीक्षण किया । समिति के अध्यक्ष/अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल ने संस्थान परिसर का अवलोकन करते हुए स्वच्छता, सुरक्षा, आवासीय सुविधा, भोजन, अध्ययन एवं मनोरंजन की व्यवस्थाओं को संतोषजनक पाया तथा उपलब्ध अध्ययन सामग्री व खेलकूद सुविधाओं की सराहना की। उन्होंने जिला परिवीक्षा अधिकारी को बच्चों के बौद्धिक विकास एवं भविष्य की तैयारी हेतु पुस्तकालय में प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित अतिरिक्त पुस्तकें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने चाइल्डलाइन/हेल्पलाइन 1098 एवं जिला बाल संरक्षण कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया, जहां प्रकरणों की फाइलों, कार्यवाही एवं फॉलो-अप की समीक्षा की गई। समस्त व्यवस्थाएं नियमों के अनुरूप पाई गईं। समिति ने बच्चों के अधिकार, सुरक्षा, पुनर्वास एवं सर्वांगीण विकास से जुड़ी सेवाओं की गुणवत्ता बनाए रखने व निरंतर प्रभावी अनुश्रवण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *