जयहरीखाल के घेरुवा में बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित
पौड़ी। जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार अभियान के तहत विकासखंड जयहरीखाल के घेरुवा गांव में बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 567 ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया, 13 शिकायतें दर्ज की गईं तथा 187 पात्र लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मौके पर प्रदान किया गया। उपजिलाधिकारी रेखा आर्य ने की। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पारदर्शी एवं समयबद्ध रूप से पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। शिविर में स्वास्थ्य, समाज कल्याण, बाल विकास, वन, राजस्व, आयुर्वेदिक एवं यूनानी, पशुपालन, कृषि, उद्यान सहित कुल 23 विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जहां ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी एवं सेवाएं प्रदान की गईं। ग्रामीणों ने प्रमाण पत्र, पेंशन, स्वास्थ्य सेवाएं, कृषि–पशुपालन तथा महिला एवं बाल विकास से जुड़ी योजनाओं का लाभ उठाया। इस अवसर पर उत्तराखंड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद के राज्यमंत्री वीरेंद्र दत्त सेमवाल, नोडल अधिकारी शशि भूषण लिंगवाल, खंड विकास अधिकारी रवि सैनी सहित अन्य अधिकारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
