पौड़ी के इण्डोर स्टेडियम के बैडमिंटन कोर्ट के लिए धनराशि स्वीकृत
पौड़ी। कण्डोलिया स्थित इण्डोर स्टेडियम के बैडमिंटन कोर्ट में फ़्लोरिंग एवं कोर्ट मैट लगाने के लिए ₹34.94 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है। इससे खिलाड़ियों को सुरक्षित व गुणवत्तापूर्ण अभ्यास सुविधा मिलेगी। स्वीकृति मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिला खेल अधिकारी जयबीर रावत ने बताया कि लंबे समय से उपयोग में रहने के कारण बैडमिंटन कोर्ट की फ़्लोरिंग क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिससे खिलाड़ियों को अभ्यास व प्रतियोगिताओं में परेशानी हो रही थी। खिलाड़ियों की मांग पर जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद तकनीकी परीक्षण व विभागीय मूल्यांकन के आधार पर आधुनिक फ़्लोरिंग व कोर्ट मैट लगाने का प्रस्ताव तैयार किया गया। जिसके बाद धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गई। अधिशासी अभियंता लोनिवि प्रांतीय खंड विवेक सेमवाल ने बताया कि कार्य निर्धारित तकनीकी मानकों के अनुसार किया जा रहा है और प्रत्येक चरण में गुणवत्ता परीक्षण सुनिश्चित किया जाएगा।
