जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार अभियान के तहत सुनी जनसमस्याएं
पौड़ी। मुख्यमंत्री के निर्देशों पर संचालित जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार अभियान के तहत दूरस्थ क्षेत्रों के भ्रमण के तीसरे दिन जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया बुधवार को विकासखंड थलीसैंण के राजकीय इंटर कॉलेज गंगाऊं पहुँचीं। न्याय पंचायत पित्रसैंण में आयोजित बहुउद्देश्यीय शिविर में उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर समस्याएँ सुनीं और समाधान के लिए मौके पर ही निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक वास्तविक रूप से पहुँचना चाहिए। उन्होंने शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जसपुर–चौखाल, धांधणखेत–ग्वारी और हस्यूड़ी–धांधणखेत मोटर मार्गों पर आपदा से क्षतिग्रस्त कार्य 31 जनवरी से शुरू कराने के निर्देश दिए गए। रौतापानी क्षेत्र की पंपिंग समस्या पर जल निगम को समाधान के निर्देश दिए गए। सभी पेयजल योजनाओं में जल आपूर्ति का समय तय करने को कहा गया।
राजकीय इंटर कॉलेज गंगाऊं का नाम शहीद स्व. राजे सिंह बंगारी के नाम पर किए जाने का प्रस्ताव पुनः शासन को भेजने, धांधणखेत–द्वारी मार्ग के पुश्ते पीएमजीएसवाई से ठीक कराने तथा छोटे लेकिन जरूरी कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए गए। नेटवर्क समस्या, भीड़ा बाजार से पित्रसैंण झूला पुल तक पैदल मार्ग मरम्मत, नगर पंचायत थलीसैंण में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट हेतु भूमि चिन्हांकन, कृषि घेरबाड़, मिनी स्टेडियम संपर्क मार्ग, पेयजल स्रोत सफाई, चौरीखाल बाईपास, आर्य समाज भवन मरम्मत, पनाऊ पेयजल योजना और जखोला आंगनबाड़ी भुगतान जैसे मामलों पर समयसीमा तय की गई। 20 जनवरी को थलीसैंण में विशेष कैंप लगाकर बीर चंद्र सिंह गढ़वाली व दीनदयाल उपाध्याय होमस्टे योजनाओं में आवेदन, पेट्रोल पंप प्रस्ताव, मलबा डंपिंग ज़ोन, बकरी पालकों को लाभ तथा स्वास्थ्य केंद्र में रेडियोलॉजी व विशेषज्ञ सेवाओं के लिए साप्ताहिक व्यवस्था के निर्देश दिए गए।
