सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक- युवती की मौत
हरिद्वार। जिले के श्यामपुर क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार युवती और युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हरिद्वार-नजीबाबाद मार्ग पर स्कूटी सवार युवक और युवती हरिद्वार से श्यामपुर की ओर जा रहे थे। जैसे ही दोनों कांगड़ी तिरछे पुल के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास पहुंचे सड़क संकरी और जर्जर होने के कारण स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया और स्कूटी असंतुलित हो गई और कंटेनर की चपेट में आ गई और स्कूटी सवार युवक-युवती कंटेनर के नीचे आ गए। हादसे में कनखल निवासी अक्षत शर्मा और हरिद्वार के ब्रह्मपुरी क्षेत्र निवासी श्रद्धा जोशी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में ले लिया है
