5 से 10 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित
देहरादून। प्रदेश भर में मौसम शुष्क बना हुआ है। ऊँचाई वाले क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के कारण पूरे प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है। शीतलहर को देखते हुए हरिद्वार जिले में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 5 से 10 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज भी शीतलहर जैसी स्थिति रहेगी। अने वाले दिनों की बात करे तो आगामी नौ जनवरी तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। शीतलहर को देखते हुए हरिद्वार जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के मद्देनज़र पांच से 10 जनवरी 2026 तक छह दिन का शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। आदेश महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा जारी किया गया है।
