साइबर निगरानी और साइबर खुफिया तंत्र को विशेष प्राथमिकता देने के निर्देश
देहरादून। महानिदेशक दीपम सेठ ने पुलिस अधिकारियों को साइबर निगरानी और साइबर खुफिया तंत्र को विशेष प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं। पुलिस महानिदेशक ने आगामी वर्ष के लिए निर्धारित उत्तराखण्ड पुलिस की प्राथमिकताओं को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने आतंकवाद निरोधक सम्मेलन-2025 में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में राज्य की आंतरिक सुरक्षा के दृष्टिकोण से साइबर निगरानी और साइबर खुफिया तंत्र को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने आतंकवाद निरोधी दस्ता, नशा विरोधी दस्ता और यातायात निदेशालय के पुनर्गठन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नशा मुक्त उत्तराखंड के संकल्प को साकार करने के लिए नशा विरोधी दस्ता को और अधिक सुदृढ़ किया जाए। उन्होंने साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930 को आपातकालीन सेवा 112 से बेहतर तकनीकी समन्वय के साथ जोड़ने के निर्देश दिए।
