पिथौरागढ़ में हुआ 176 क्विंटल कीवी का उत्पादन
पिथौरागढ़। जनपद में कीवी का उत्पादन बढ़ गया है और भविष्य में इसमें और वृद्धि होने की उम्मीद है। वर्तमान में जिले में 176 क्विंटल कीवी का उत्पादन हुआ। उद्यान विभाग ने मार्च 2026 तक 54 हेक्टेयर से अधिक में कीवी उत्पादन का लक्ष्य है। इस योजना से 90 से अधिक किसान लाभान्वित होंगे। इसके तहत विभाग किसानों को कीवी बगीचे तैयार करके देगा। जिला उद्यान अधिकारी अभिनव कुमार ने बताया कि पहली बार जिला योजना के तहत उद्यान विभाग किसानों को कीवी का बगीचा तैयार करके देगा। इसमें घेरबाड़, ड्रिप सिंचाई सिस्टम, सपोर्ट के लिए ट्रेलिस सिस्टम-नेट आदि तैयार करने के साथ ही उर्वरक और कीवी के पौधे दिए जाएंगे। इस योजना में कुल 5 हजार पौधे किसानों को दिए जाएंगे, जिसमें प्रति किसान पांच पौधे निशुल्क होंगे। उन्होंने बताया कि बेहतर कीवी उत्पादन को देखते हुए विभाग इस बार 10 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में कीवी उत्पादन की योजना पर काम कर रहा है। किसानों को उत्पादन, कटिंग आदि के बारे में सही-सही जानकारी देने से उत्पादन अधिक हो सकता है।
