जोशीमठ में आर्मी कैंप के भीतर भीषण आग, भारी नुकसान की आशंका
देहरादून। जोशीमठ के औली रोड स्थित आर्मी कैंप के भीतर आज उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कैंटीन से जुड़े एक स्टोर में अचानक भीषण आग लग गई। तेज़ हवाओं के कारण आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया, जिससे पूरे कैंप परिसर में हड़कंप की स्थिति बन गई। घटना की सूचना मिलते ही सेना की फायर ब्रिगेड और जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। काफी मशक्कत के बाद आग को सीमित करने की कोशिश जारी है। फिलहाल स्टोर में रखे सामान को बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज़ थीं कि काफी सामान जलकर खाक हो गया। राहत की बात यह है कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। स्थिति पर सेना की ओर से लगातार नजर रखी जा रही है।
