विशेष टैरिफ वाउचर किया लांच
नैनीताल। सरकारी स्वामित्व वाली दूरसंचार कंपनी भारती संचार निगम लिमिटेड ने कार्निवल प्रमोशनल आफर के तहत अपने प्रीपेड मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए दो सौ इक्यावन रूपये कीमत का एक विशेष टैरिफ वाउचर लांच किया है।
बीएसएनएल के उप महाप्रबंधक श्रीराम गौड़ ने बताया कि यह आफर 24 दिसम्बर से आगामी 31 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगा। इसके अंतर्गत उपभोक्ताओं को 30 दिनों के लिए असीमित कालिंग,100 जीबी डाटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस और 30 दिनों के लिए बीएसएनएल इंटरटेनमेंट टीवी की मुफ्त सुविधा मिलेगी।
