रेलवे भूमि पर हुए अतिक्रमण मामले में आज आएगा फैसला
देहरादून। उच्चतम न्यायालय आज हल्द्वानी के बनभूलपुरा में रेलवे भूमि पर हुए अतिक्रमण मामले में अपना निर्णय सुनाएगा। सुनवाई के मद्देनज़र क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारियाँ की हैं। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजुनाथ टीसी ने बताया कि हल्द्वानी शहर के लिए विशेष यातायात डायवर्जन योजना तैयार की गई है, जो आज प्रातः 8 बजे से अपराह्न 9 बजे तक प्रभावी रहेगी। इसके अलावा सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक पूरे जिले में सभी प्रकार के भारी मालवाहक वाहनों तथा गैर-जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।
