Fri. Dec 5th, 2025

18 नवम्बर को जनजागरूकता कार्यक्रम एवं बाइक रैली का आयोजन

logo

पिथौरागढ़। जिलाधिकारी आशीष भाटगांई ने अवगत कराया है कि भारत सरकार के निर्देशानुसार नशामुक्त भारत अभियान के पाँच वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 18 नवम्बर 2025 को जनमानस को नशीली दवाओं के दुरुपयोग के प्रति जागरूक करने हेतु जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इन कार्यक्रमों में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन नशा मुक्ति शपथ, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों के माध्यम से व्यापक प्रचार–प्रसार तथा सभी गतिविधियों की रिपोर्ट नशामुक्त भारत अभियान ऐप पर अपलोड किए जाने की अपेक्षा की गई है।

निर्देशों के क्रम में 18 नवम्बर 2025 को कलैक्ट्रेट प्रांगण, पिथौरागढ़ से लक्ष्मण सिंह महर परिसर तक बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा। इस के लिए आदेशित किया गया है कि समस्त सम्बन्धित विभागों के कार्मिक (बाइक/स्कूटी सहित), समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी एवं जनपद मुख्यालय, पिथौरागढ़ के अधिकारी/कर्मचारी प्रातः 10:15 बजे जिला कार्यालय पिथौरागढ़ में उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *