Thu. Jan 22nd, 2026

151 परीक्षा केन्द्रों पर होगी डीएलएड प्रवेश परीक्षा

नैनीताल। डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2025 राज्य के 29 शहरों में बने कुल 151 परीक्षा केन्द्रों पर आगामी 22 नवम्बर को आयोजित की जाएगी। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर के सभागार में प्रवेश परीक्षा आयोजन के विषय पर आहूत एक बैठक में परिषद के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि पूर्वाह्न दस बजे से अपराह्न साढ़े बारह बजे तक आयोजित होने वाली इस प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 40 हजार 571 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। श्री सिमल्टी ने बताया कि प्रवेश पत्र प्राप्त न होने की दशा में या प्रवेश पत्र से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अभ्यर्थी अपने द्वारा चयनित प्रथम परीक्षा शहर के नोडल केंद्र में 20 व 21 नवम्बर को आनलाइन आवेदन पत्र की प्रति, दो फोटो, फोटोयुक्त पहचान पत्र और शपथपत्र सहित उपस्थित होकर अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *