जमरानी एवं सौंग बांध का निर्माण समय पर पूरा करें
देहरादून। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सचिवालय में सिंचाई विभाग द्वारा निर्माणाधीन जमरानी एवं सौंग बांध परियोजनाओं की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने दोनों प्रोजेक्ट्स को समय पर पूर्ण करने को कहा। मुख्य सचिव ने कहा कि समयबद्ध निर्माण के लिए जरूरी है कि सभी निविदा एवं आवश्यक अन्य प्रक्रियाएं समय पर पूर्ण कर लिए जाएं। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण परियोजना का फ्लो चार्ट तैयार कर प्रत्येक चरण को निर्धारित समय पर पूर्ण कराया जाए। मुख्य सचिव ने निर्माण कार्यों में तेजी लाए जाने के लिए आवश्यक सामग्री की उपलब्धता को बढ़ाए जाने पर जोर दिया। उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता पर जोर देते हुए कहा कि आवश्यक फर्स्ट पार्टी, सेकेंड पार्टी एवं थर्ड पार्टी क्वालिटी कंट्रोल एवं मूल्यांकन भी नियमित तौर पर कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि परियोजनाओं से प्रभावितों के पुनर्वास कार्य पर समयबद्धता एवं तत्परता से कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि प्रभावितों को मुआवजा, पुनर्वास और आवंटन का कार्य आपसी तालमेल और विश्वास में लेकर किया जाए । इसके लिए उन्होंने लगातार संवाद जारी रखने के निर्देश दिए।
