Thu. Jan 22nd, 2026

आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां हुई चौकन्नी

logo

टिहरी। दिल्ली में हुए धमाके के बाद गृह मंत्रालय के अलर्ट के चलते जिले में पुलिस और संबंधित एजेंसियों ने सुरक्षा व्यवस्था और चौकस कर दी है। बाजारों और कस्बों में पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है। वहीं टिहरी डैम टॉप से भी आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है। दिल्ली में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं। एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि जिले के बॉर्डर पर निगरानी बढ़ा दी गई है। पुलिस को संदिग्ध वाहनों सहित अन्य गतिविधियों पर नजर रखने और सघन चेकिंग के निर्देश दिए हैं। एसएसपी के निर्देश पर आज नगर क्षेत्र में कोतवाली निरीक्षक ऐश्वर्य पाल और चंबा में थानाध्यक्ष विपिन बहुगुणा के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। इधर, गृह मंत्रालय के अलर्ट के बाद टीएचडीसी इंडिया और सीआईएसएफ ने टिहरी डैम की सुरक्षा को और कड़ी कर दी है। टीएचडीसी प्रबंधन और सीआईएसएफ ने टिहरी डैम टॉप के ऊपर से आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी वाहनों की आवाजाही पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *