Fri. Jan 23rd, 2026

प्रवासी उत्तराखंडी देवभूमि के सच्चे ब्रांड एम्बेसडर: धामी

देहरादून। दून विश्वविद्यालय में प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रवासी उत्तराखंडी देवभूमि के सच्चे ब्रांड एम्बेसडर हैं। उन्होंने कहा कि प्रवासी उत्तराखंडी जहां भी रहते हैं, अपने साथ उत्तराखंड की संस्कृति, परंपरा और मातृभूमि की महक लेकर चलते हैं। मुख्यमंत्री ने सभी प्रवासियों से राज्य के विकास अभियान में भागीदार बनने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड “विकास भी, विरासत भी” के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। राज्य शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, खेल, पेयजल और हवाई कनेक्टिविटी जैसे क्षेत्रों में तेजी से प्रगति कर रहा है। उन्होंने बताया कि “एक जनपद दो उत्पाद”, “स्टेट मिलेट मिशन, “वेड इन उत्तराखंड” और “सौर स्वरोजगार योजना” जैसी योजनाओं से स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा मिली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य का लक्ष्य स्वर्ण जयंती वर्ष तक ऐसा उत्तराखंड बनाना है, जहां हर युवा को रोजगार मिले, पलायन रुके और प्रवासियों की सम्मानजनक वापसी हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *