मुख्यमंत्री ने महंगाई भत्ता बढ़ाने की दी मंजूरी
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सार्वजनिक उपक्रमों, निगमों और निकायों में कार्यरत नियमित कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55 से बढ़ाकर 58 प्रतिशत करने की मंजूरी दी है। अब एक जुलाई 2025 से महंगाई भत्ता बढ़ाकर 58 प्रतिशत किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध कराने के लिए 54 करोड़ रुपए से अधिक और 21 अशासकीय महाविद्यालयों के कर्मचारियों के चार माह के वेतन भुगतान के लिये 57 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की है। मां नंदा राजजात यात्रा से संबंधित चमोली जिले की सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए भी 47 करोड़ 75 लाख रुपए़ और नाबार्ड वित्तपोषित सिंचाई व लोक निर्माण विभाग की 73 परियोजनाओं के लिए 271 करोड़ रुपए की स्वीकृति, मुख्यमंत्री ने दी है। इसके अलावा, चंपावत, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में विभिन्न सड़क और हेलीपैड निर्माण कार्यों के लिये चार करोड़ रुपए से अधिक की राशि मंजूर की गई है।
