राज्य में भूकंप पर होगी राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल
देहरादून। 15 नवंबर को राज्य के सभी 13 जिलों में भूकंप पर राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। इसका उद्देश्य भूकंप और उससे जुड़ी आपदाओं से निपटने की तैयारियों को परखना और विभिन्न विभागों के बीच समन्वय को मजबूत करना है। सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मॉक ड्रिल की तैयारियों पर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि 12 नवंबर को टेबल टॉप एक्सरसाइज आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी जनपद अपनी तैयारियों, संसाधनों और योजनाओं की जानकारी देंगे। इसके बाद 15 नवंबर को वास्तविक मॉक ड्रिल की जाएगी।
मॉक ड्रिल के दौरान इवैकुएशन प्लान का पूर्वाभ्यास, राहत शिविरों की स्थापना और वहां बिजली, पानी, भोजन, स्वास्थ्य व सुरक्षा व्यवस्थाओं की जांच की जाएगी। सुमन ने कहा कि उत्तराखंड भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील राज्य है, इसलिए समुदाय स्तर पर भी प्रभावी तैयारी जरूरी है और उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, भूकंप चेतावनी प्रणाली को सशक्त बनाने पर कार्य कर रहा है। आईआईटी रुड़की के सहयोग से सायरन और सेंसरों की संख्या बढ़ाई जा रही है और “भूदेव एप” विकसित किया गया है, जो पांच से अधिक तीव्रता के भूकंप पर अलर्ट भेजेगा।
