Tue. Dec 16th, 2025

एक लाख 70 हजार से अधिक महिलाएं बनी “लखपति दीदी”

logo

देहरादून। उत्तराखंड की सभी 671 सहकारी समितियों को कंप्यूटरीकृत कर लिया गया है। इनमें से 24 समितियां जन औषधि केंद्र के रूप में कार्य कर रही हैं और 640 समितियों को कॉमन सर्विस सेंटर बनाया गया है। पिथौरागढ़ में “अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025” के उपलक्ष्य में आयोजित सहकारिता मेले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह बात कही। मेले में मुख्यमंत्री ने पचासी करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्या भी किया। उन्होंने कहा कि ये योजनाएं पिथौरागढ़ के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होंगी। धामी ने बताया कि प्रदेश के सहकारी बैंकों में 16 हजार करोड़ रुपये से अधिक की जमापूंजी है, जो जनता के भरोसे को दर्शाती है। महिला उद्यमिता को भी सहकारी समितियों से प्रोत्साहन मिला है और राज्य की 1 लाख 70 हजार से अधिक महिलाएं “लखपति दीदी” बनी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *