Thu. Jan 22nd, 2026

अब तक केदारनाथ पहुंचे 15 लाख से अधिक श्रद्धालु

रुद्रप्रयाग। पंच केदार में प्रमुख श्रीकेदारनाथ धाम में दर्शनार्थियों की संख्या 15.50 लाख के पार हो गई है। मौसम में सुधार होने के बाद बीते दस दिनों से यात्रा में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। वहीं, दूसरे चरण की यात्रा में हेलिकॉप्टर सेवा के शुरू होने से भी यात्रियों को धाम पहुंचने में आसानी हो रही है। इस वर्ष 2 मई से शुरू हुई केदारनाथ यात्रा में यात्रियों का खूब उत्साह देखने को मिला। मई माह में 6 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए। वहीं, जून माह में लगभग 5 लाख श्रद्धालु धाम पहुंचे। मौसम की दुश्वारियों के बीच जुलाई और अगस्त माह में भी यात्रा निरंतर चलती रही। तेज बारिश, भूस्खलन, भूधंसाव और अन्य घटनाओं के चलते प्रशासन द्वारा कई दिन यात्रा रोकी गई, बावजूद बाबा केदार के भक्तों का उत्साह अपने चरम पर रहा। अब, बीते दस दिनों से मौसम में सुधार के बाद दूसरे चरण की यात्रा भी धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगी है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि बारिश यात्रियों के पहुंचने से पैदल मार्ग से धाम तक रौनक लौट आई है। वहीं, पुलिस और प्रशासन द्वारा सभी पड़ावों पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। केदारनाथ में मौजूद बीकेटीसी के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी युदवीर सिंह पुष्वाण ने बताया कि सभी श्रद्धालुओं को गर्भगृह से बाबा केदार के दर्शन कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कपाट खुलने के बाद से धाम में दर्शनार्थियों की कुल संख्या 15 लाख 50 हजार 602 पहुंच गई है। आगामी 23 अक्तूबर को बाबा केदार के कपाट शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *