नवरात्रि पर उमड़ी भक्तों की भीड़
देहरादून।शारदीय नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की गई। मंदिरों में सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और घरों में हवन किया गया। भक्तों ने माता की प्रतिमाएं स्थापित कीं और अखंड ज्योति प्रज्वलित की गई। देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी समेत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में स्थित मन्दिरों ने भक्तों ने पूजा, अर्चना की। पौड़ी जिले में स्थित माँ ज्वाल्पा देवी मंदिर में पूजा, अर्चना के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ कतार में खड़ी रही। बागेश्वर जिले के देवी मंदिरों में शारदीय नवरात्रि की शुरुआत श्रद्धा और उत्साह के साथ हुई। पहले दिन माँ शैलपुत्री की पूजा-अर्चना के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। चंडिका, कोट भ्रामरी और कांडा स्थित कालिका मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में भक्तों ने दर्शन कर मंगल आरती में भाग लिया और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर परिसर माता रानी के जयकारों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने घर-घर कलश स्थापना कर मां का आह्वान किया। कई भक्तों ने व्रत रखकर माता से मनोकामनाएं पूर्ण होने की प्रार्थना की।
