Thu. Jan 22nd, 2026

बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन

गोपेश्वर। जनपद चमोली के देवाल में स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओर से ग्रामीणों की स्वास्थ्य जाँच कर दवाइयाँ वितरित की गयी। साथ ही यहाँ समाज कल्याण विभाग की ओर से विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ योजनाओं के आवेदन लिए गए। शिविर का शुभारम्भ विधायक भूपाल राम टम्टा, ब्लॉक प्रमुख श्री तेजपाल सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान स्वास्थ्य शिविर में 512 से अधिक ग्रामीणों की स्वास्थ्य जाँच की गयी। जिनमें से 80 सर्जरी, 70 अस्थि रोग, 30 नाक कान गला, 30 नेत्र, 7 दंत रोग, 148 फिजिशियन, 28 स्त्री रोग, 70 गैर संचारी रोगो का स्क्रीनिंग की गयी। साथ ही 35 एक्स-रे, 15 रक्त जांच, 30 ईसीजी, 14 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई। रक्तदान शिविर में कुल 2 यूनिट रक्तदान किया गया। किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 8 बालकों एवं 16 बालिकाओं को स्वास्थ्य परामर्श, स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 17 को मानसिक रोग के बारे में परामर्श दिया गया। 94 लोगों का टीवी की जांच की गयी। जबकि 3 विकलांग प्रमाण पत्र, 7 आयुष्मान कार्ड एवं आभा कार्ड निर्गत किए गए। दिव्यांग पुनर्वास केंद्र गोपेश्वर के द्वारा 15 लाभार्थियों का स्वालंबन कार्ड बनाए गए। समाज कल्याण विभाग के द्वारा अस्थि रोग विशेषज्ञ के परीक्षण के उपरांत एक लाभार्थी को व्हीलचेयर एक लाभार्थी को कान की मशीन, एवं दो लाभार्थियों को छड़ी प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *