स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार” अभियान का शुभारंभ
बागेश्वर। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जिला अस्पताल प्रांगण से “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार” अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी आशीष भटगांई एवं जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या ने संयुक्त रूप से किया। यह अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। अभियान के पहले दिन आयोजित स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ईएनटी, नेत्र, दंत, बाल एवं अन्य रोगों की जाँच की गई। रक्त परीक्षण, मानसिक स्वास्थ्य परामर्श, दिव्यांग प्रमाणपत्र वितरण और बीआईएस प्रमाणन संबंधी जानकारी भी दी गई। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री का संदेश लाइव प्रसारित हुआ, जिसे लोगों ने उत्साहपूर्वक सुना। जिलाधिकारी ने स्वयं मरीजों से संवाद कर समस्याएँ सुनीं और समाधान हेतु निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 101 शिविर आयोजित होंगे, जिनमें 82 शिविर आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में होंगे।
