ग्रामीणों ने कराई स्वास्थ्य की जांच
बागेश्वर। सेवा पखवाड़ा के तहत जिला अस्पताल बागेश्वर में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी आशीष भटगाई और जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा देवी ने ने किया। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान सामान्य रोगों के साथ-साथ हृदय, डायबिटीज़, ब्लड प्रेशर, नेत्र और महिला स्वास्थ्य से संबंधित जांचें की गईं। चिकित्सकों की टीम ने मौके पर ही परामर्श और दवाइयाँ उपलब्ध कराईं। इसके अलावा दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, दर्जनों लाभार्थियों ने एक ही स्थान पर कई तरह की सेवाओं का लाभ लिया। जिलाधिकारी ने बताया कि सेवा पखवाड़ा की थीम स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार है। इसके तहत हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाना है। इस पखवाड़े के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर जिसमें स्वास्थ्य शिविरो का आयोजन होना है। सभी तक सुविधाओं का लाभ पहुंचाना इसका लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि सेवा पखवाड़ा के तहत स्वास्थ्य सेवाओं को हर वर्ग तक पहुँचाना प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि लोगों को सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ उनके दरवाजे तक पहुँचाना ही सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस शिविरों का लाभ आम जन तक पहुंचाने के लिए इन शिविरो को लगाया गया है। इसका लाभ खास तौर पर दिव्यांग लाभार्थियों को ज्यादा हो पाएगा।
