Thu. Jan 22nd, 2026

युवा पीढ़ी के लिए आयोजित की अभिमुखीकरण कार्यशाला

पिथौरागढ़। श्री रामलीला प्रबन्धकारिणी समिति पिथौरागढ़ द्वारा आगामी 30 अगस्त से 05 सितंबर तक आयोजित होने वाले आठूँ मेला 2025 की तैयारियों के तहत बीते 24 अगस्त को श्री रामलीला मैदान में युवा पीढ़ी के लिए अभिमुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम का संयोजन भूपेंद्र सिंह माहरा ने किया तथा अध्यक्षता डॉ. अशोक पंत ने की। कार्यशाला में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को आठूँ मेले की दिव्यता एवं भव्यता से अवगत कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11:30 बजे दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस दौरान जनकवि जनार्दन उप्रेती ने आठूँ के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। वहीं हेमराज बिष्ट, रेखा जोशी और माधवी देवी ने खेलों की बारीकियों से छात्रों को परिचित कराया। कार्यक्रम का समापन विभिन्न खेल गतिविधियों और प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण के साथ हुआ। सफल आयोजन में नवीन भट्ट, दिलीप वल्दिया, अशोक पाटनी, गोविंद उपाध्याय, सुनील वर्मा, पंकज जुकरिया, आशीष पुनेठा और भूपेश भट्ट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *