Thu. Jan 22nd, 2026

सड़कों पर आए मलबे तो तुरंत हटाने के दिए निर्देश

बागेश्वर। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर आपदा प्रबंधन, विकास कार्यों व लंबित परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। अभियान्त्रिकी सेवाओं को निर्देशित किया गया कि सड़कों पर आए मलबे को तत्काल हटाया जाए और राजस्व विभाग प्रभावितों को 24 घंटे में राहत राशि उपलब्ध कराए। सुराग पुल परियोजना की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने वेबकोस को शटरिंग कार्य शीघ्र पूरा कर परियोजना समय पर समाप्त करने के निर्देश दिए। खेल विभाग को बैडमिंटन कोर्ट की सीलिंग कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने को कहा गया। उन्होंने पशुपालन विभाग को बर्ड फ्लू पर निगरानी, शिक्षा विभाग को वर्षा की स्थिति में विद्यालय अवकाश और स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंस व चिकित्सक हर समय उपलब्ध रखने के निर्देश दिए। सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों पर भी उन्होंने सख्ती जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *