आपदा प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की
देहरादून। भारतीय रेडक्रॉस समिति पौड़ी ने पाबौ विकासखंड के कलगड्डी, सैंजी, बुराँसी, नौठा, फलद्वाडी गांवों में आई आपदा से प्रभावित परिवारों/नागरिकों को राहत सामग्री वितरित की। भारतीय रेड क्रॉस समिति ने कलगड्डी में 6 परिवार, सैजी में 18 परिवार, फलद्वाडी में 01 परिवार, बुराँसी के 04 परिवार और बुराँसी ग्राम सभा के ढोल धुंगी गांव के 05 परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई। साथ ही कुछ जरूरतमन्दों को भी राहत सामग्री वितरित की गई। इस कार्यक्रम में राठ महाविद्यालय पैठानी के यूथ रेडक्रॉस इकाई के 12 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
