प्रदेशभर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
देहरादून। स्वतंत्रता दिवस पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने देहरादून स्थित विधानसभा भवन में ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि आज हम उन सभी क्रांतिकारियों को याद करते हैं जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों का न्यौछावर करते हुए देश को स्वतंत्रता दिलाई। उधर कैबिनेट मंत्री एवं चमोली जिले के प्रभारी मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा परिसर में ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानियों और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रदेशवासियों से विकसित उत्तराखंड और सशक्त भारत के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में प्राणों की आहुति देने वाले वीर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। खेल मंत्री रेखा आर्या ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में झंडारोहण किया। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने स्वतंत्रता दिवस पर सचिवालय में ध्वजारोहण किया। इस दौरान मुख्य सचिव ने मातृशक्ति और युवाओं की अहम भूमिका पर जोर देते हुए राज्य को मैन्युफैक्चरिंग हब, स्किल हब, आयुष प्रदेश और वैश्विक पर्यटन गंतव्य बनाने का आह्वान किया। उन्होंने सभी अधिकारियों से ईमानदारी, पारदर्शिता और नवाचार की भावना के साथ काम करने का आह्वान किया। चम्पावत जिले में स्वतंत्रता दिवस पर जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया। वही मुख्यमंत्री कैम्प कार्याल, एसएसबी आइटीबीपी, पुलिस लाइन में विभागीय अधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। रुद्रप्रयाग जिले में भी राष्ट्रीय पर्व पूरे उत्साह, उल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने ध्वजारोहण किया। उधर चमोली जिले में स्वतंत्रता दिवस पर छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस स्वयं सेवियों की ओर से प्रभातफेरी निकाली और जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने ध्वजारोहण किया। देहरादून जिले में भी 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान जिलाधिकारी सविन बंसल ने क्लेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया।
