Wed. Jan 21st, 2026

चौकीदार एवं ग्राम प्रहरी के मानदेय में एक हजार रुपए की वृद्धि की घोषणा

logo

देहरादून। आज देशभर में स्वतंत्रता दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर प्रदेशभर में ध्वजारोहण करने के साथ ही विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। देहरादून राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने राजभवन में ध्वजारोहण किया जबकी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण किया। देहरादून के परेड मैदान में राज्य स्तरीय मुख्य समारोह आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड मैदान देहरादून में आयोजित राज्य के मुख्य कार्यक्रम में ध्वजारोहण और पुलिस, एनसीसी, होमगार्ड और अर्धसैनिक बलों की परेड की सलामी ली। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों और पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य हित में 6 घोषणाएं की। मुख्यमंत्री ने राज्य के उन विद्यालयों में, जहां मिड-डे मील योजना के तहत भोजन बनाने के लिए गैस सिलेंडर और चूल्हा उपलब्ध नहीं हैं, वहाँ दो गैस सिलेंडर और एक चूल्हा उपलब्ध कराने,पेयजल आपूर्ति में कठिनाई वाले, प्रत्येक क्षेत्र में 10-10 हैंडपंप स्थापित करने ग्राम चौकीदार एवं ग्राम प्रहरी के मानदेय में एक हजार रुपए की वृद्धि , सैनिक कल्याण विभाग के अंतर्गत कार्यरत ब्लॉक प्रतिनिधियों के मानदेय में दो हजार रुपए की वृद्धि , राज्य में दूरस्थ व रोजगार मूलक उच्च शिक्षा के समग्र विकास और प्रचार-प्रसार के लिए जिलास्तर पर राज्य सरकार द्वारा विशेष शैक्षणिक केंद्र स्थापित करने के साथ ही ’गंगोत्री ग्लेशियर सहित प्रदेश के अन्य हिमालयी ग्लेशियर एवं उनके समीपवर्ती क्षेत्रों का नियमित अध्ययन कराने के,साथ ही प्रीडेक्टिव और प्रोएक्टिव आपदा प्रबंधन के लिए आपदा प्रबंधन विभाग को और अधिक मजबूत करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विकसित उत्तराखंड के मंत्र के साथ राज्य को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरन्तर कार्य कर रही है। राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पेयजल और हवाई कनेक्टिविटी जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को बेहतर बनाने का कार्य किया गया है। 30 से अधिक क्षेत्रों में विशिष्ट नीतियो के द्वारा उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास का एक विस्तृत रोडमैप तैयार कर राज्य में कई नई योजनाओं को लागू किया है। प्रदेश धार्मिक पर्यटन, वेलनेस टूरिज्म, एडवेंचर टूरिज्म ,फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन और वेडिंग डेस्टिनेशन के क्षेत्र में देश के एक विशिष्ट हब के रूप में तेजी से उभर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किच्छा खुरपिया फार्म में हजार एकड़ से अधिक भूमि पर एक स्मार्ट इंडस्ट्रियल टाउनशिप विकसित करने की दिशा में भी कार्य किये जा रहे हैं। प्रदेश में स्टार्टअप के अनुकूल इकोसिस्टम को विकसित करने के लिए इन्क्यूबेशन सेंटर बनाने के साथ ही 200 करोड़ के वेंचर फण्ड की भी व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार देवभूमि को खेलभूमि के रूप में स्थापित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री ने ध्वजारोहण किया और देश की रक्षा में बलिदान देने वाले जवानों और उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने हाल ही में उत्तरकाशी के धराली समेत राज्य के अन्य क्षेत्रों में आई आपदाओं का ज़िक्र करते हुए प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और भरोसा दिलाया कि पुनर्वास कार्य तेज़ी और संवेदनशीलता के साथ किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *