नयार घाटी चिन्हित उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी समिति के पदाधिकारी ने जिला अधिकारी पौड़ी स्वाति एस भदौरिया से मुलाकात की पुष्प पुच्छ देकर उनका स्वागत किया पौड़ी जिलाधिकारी बनने वहीं आंदोलनकारीयो ने पौड़ी जिले में छूटे चिह्निकरण से आंदोलनकारीयो की बात की इस पर चिन्हित उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारीयो के चयन करने की मांग की इस अवसर पर जिलाधिकारी पौड़ी ने कहा कि अभी शासन स्तर पर रोक लगी है और जैसे ही शासन से कोई गाइडलाइन आएगी उसका पालन किया जाएगा इस अवसर पर नयार घाटी सतपुली के अध्यक्ष पुष्पेंद्र राणा तथा चिन्हित उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी समिति देहरादून के अध्यक्ष विशंभर दत्त बोठियाल तथा थामेशवर प्रसाद कुकरेती होशियार सिंह बिष्ट जगदीश बिष्ट रत्नमणी भट्ट दीपक शर्मा विनोद धस्माना सहित आंदोलनकारी मौजूद रहे।