निवेश उत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करेगें अमित शाह
देहरादून। आगामी 19 जुलाई को उत्तराखण्ड निवेश उत्सव कार्यक्रम रूद्रपुर में आयोजित किया जा रहा है, जिसमे देश के गृह मंत्री अमित शाह प्रतिभाग करेगें। गृह मंत्री के आगामी 19 जुलाई को मनोज सरकार स्पोर्टस स्टेडियम में होने वाले उत्तराखण्ड निवेश उत्सव कार्यक्रम को भव्य व सुव्यवस्थित बनाने को लेकर सचिव मुख्यमंत्री, औद्योगिक विकास, सूक्ष्म, लघु, एवं मध्यम उद्योग विनय शंकर पाण्डे व सचिव मुख्यमंत्री एवं मण्डलायुक्त दीपक रावत ने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने तैयारियों का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये व सभी तैयारियां 17 जुलाई तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। सचिव उद्योग विनय शंकर पांडे ने बताया की सबको विदित है कि 8 और 9 दिसम्बर 2023 को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट हुई थी। उसमें 3 लाख 56 हजार करोड़ के एमओयू साइन हुए थे। इसकी दो ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी पहले हुई थी जिसमें पहला प्रधानमंत्री ने की थी और दूसरा मुख्यमंत्री ने की थी। तीसरा और फाइनल आगामी 19 जुलाई को देश के गृह मंत्री करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान उद्योग विभाग गृहमंत्री और जनता के समक्ष रखेगा की एमओयू के सापेक्ष कितना निवेश धरातल पर हुआ है।
सचिव उद्योग विनय शंकर पांडे ने कहा कि विभिन्न औद्योगिक संस्थानों द्वारा उत्तराखण्ड में एमओयू कर तीसरे चरण में 01 लाख करोड़ की ग्राउंडिंग हुई है जिसका उत्तराखण्ड निवेश उत्सव मनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि कार्यक्रम को भव्य व सुव्यवस्थित बनाया जायेगा। कार्यक्रम में विभिन्न औद्योगिक संस्थानों, स्वयं सहायता समूहो व हाउस ऑफ हिमालया द्वारा सुन्दर, भव्य स्टांल लगायी जायेगी। कार्यक्रम में जिन्होने उत्तराखण्ड में निवेश किया है उन औद्योगिक संस्थानों को आमंत्रित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 3लाख 56 हजार करोड़ के कुल 1770 एमओयू हुए है जिसके सापेक्ष अभी तक 71 हजार करोड़ की ग्राउंडिंग इस कार्यक्रम से पूर्व हो चुकी है।
