सतपुली में होगा होगा तीन दिवसीय नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल
पौड़ी। सतपुली। सतपुली नयार घाटी के बिलखेत में 26 से 28 फरवरी तक तीन दिवसीय नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पैराग्लाइडिंग, क्याकिंग, साइक्लिंग और एंग्लिंग जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएगी। महोत्सव का आयोजन जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग एवं मत्स्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया के निर्देश में हाल ही में बिलखेत में पैराग्लाइडिंग का सफल ट्रायल किया गया। जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने बताया कि फेस्टिवल के तहत लैंसडाउन, खिर्सू और बिलखेत में साइकलिंग रैली आयोजित की जाएगी, जबकि ढ़ाढूखाल से बिलखेत तक पैराग्लाइडिंग कराई जाएगी। साथ ही नयार नदी में क्याकिंग एवं एंग्लिंग प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी।फेस्टिवल के दौरान बिलखेत में गढ़वाली लोकगीत, नृत्य एवं पारंपरिक प्रस्तुतियों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस महोत्सव से नयार घाटी को राष्ट्रीय पहचान मिलने के साथ-साथ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय होटल, होमस्टे, परिवहन एवं स्वरोजगार के अवसर सृजित होंगे। फेस्टिवल में देश के विभिन्न राज्यों से पैराग्लाइडर, क्याकर्स, एंग्लर्स और साइक्लर्स भाग लेंगे, जिनके लिए पंजीकरण की व्यवस्था की जाएगी।
