मिस उत्तराखंड-2025: मिस बॉडी ब्यूटीफुल और मिस ब्यूटीफुल आईज का किया आयोजन
देहरादून। शनिवार को मोहब्बेवाला स्थित लक्जरी राइड के शोरूम में मिस उत्तराखंड-2025 के सब कॉन्टेस्ट मिस बॉडी ब्यूटीफुल और मिस ब्यूटीफुल आईज का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों ने अपनी बॉडी और आंखों को खूबसूरत रखने के लिए किए जाने वाले उपाय बताए।
सिनमिट कम्युनिकेशंस की ओर से हर वर्ष की तरह इस बार भी मिस उत्तराखंड-2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर शनिवार को मोहब्बेवाला स्थित लक्जरी राइड शो रूम में सब कॉन्टेस्ट आयोजित हुए।जिसमें देहरादून सहित, हरिद्वार, ऋषिकेश, उत्तरकाशी, नैनीताल, रुद्रपुर, पिथौरागढ़, चमोली, बागेश्वर, खटीमा आदि जगहों की युवतियों ने हिस्सा लिया।इस दौरान उन्होंने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इस मौके पर सिनमिट कम्युनिकेशंस के डायरेक्टर दलीप सिंधी ने बताया कि जुलाई माह में ही मिस उत्तराखंड के ग्रैंड फिनाले का आयोजन होगा। उन्होंने ये भी बताया कि पहली बार मिस उत्तराखंड की विनर को फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड में डायरेक्ट एंट्री का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि ग्रैंड फिनाले का आयोजन हयात सेंट्रिक में किया जाएगा।
