आज प्रदेशभर में होगी झमाझम बारिश
देहरादून। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आप प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने रुद्रप्रयाग,पिथौरागढ़,बागेश्वर, चंपावत समेत राज्यभर में खराब रहने की संभावना है।
चारधाम और यात्रा मार्गों पर शनिवार को बादल मंडराने और हल्की बौछारें पड़ने के आसार हैं। रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून और नैनीताल सहित आसपास के क्षेत्र में हुई गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है।
