Tue. Jan 20th, 2026

बारिश के चलते 35 सडकें अवरूद्व

logo

गोपेश्वर। जनपद में देर रात से लगातार बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है जिले में राष्टीय राजमार्ग के साथ 35सडकें अवरूद्व हो गई हैं, सभी मार्गों को सुचार करने कार्यवाही गतिमान है। चमोली जिले में देर रात बारिस जारी है जगह जगह सडकें बंद होने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। प्रशासन की ओर से सभी मार्गो कों खोलने का कार्य किया जा रहा है वहीं भारी बारिस के चलते थिरपाक, ठेली, पाडुली, भेरणी गांवों में कई घरों में मलबा आने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ऐसे में प्रशासन के सामने ग्रामीण क्षेत्रो के मार्गाे को सुचारू करना चुनौतिपूर्ण बना हुआ है।
आपदा प्रभावित लोग अपनी सुरक्षा को लेकर प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं। जिला मुख्यालय गोपेश्वर में कई घर खतरे में आ गये हैं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नमामि गंगे के एसटीपी प्लाण्ट की लापरवाही से उनके सामने आपदा जैसे हालात हो गए हैं। वहीं जिला प्रशासन का कहना है जनपद में सभी जगहों पर सडकों को खुलवाने का कार्य जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *