बाल विज्ञान मेले का आयोजन
अल्मोड़ा। बाल साहित्य संस्थान अल्मोड़ा और भारत ज्ञान विज्ञान समिति द्वारा अल्मोड़ा के रैमजे इंटर कॉलेज में 23 जून से पांच दिवसीय बाल विज्ञान मेले का आयोजन किया गया है। मेले में नगर के अलग अलग स्कूलों के कक्षा 5से 10वीं कक्षा तक के छात्र छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं। बाल विज्ञान मेले में कार्यशाला के माध्यम से विशेषज्ञों द्वारा पारंपरिक त्योहारों, कला ,पर्यावरण, विभिन्न संस्कारों, कहानी लेखन, कविता,नाटक मंचन, सामाजिकता, के बारे में बताया जा रहा है । प्रतिदिन कार्यशाला के समापन में बच्चों को नुक्क्ड़ नाटक, और जन गीतों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, और स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया जा रहा है। कार्यशाला में सेवा निवृत्त शिक्षकों और विषय विशेषज्ञों द्वारा बच्चों को विभिन्न शैक्षिक गतिविधियां सिखाई जा रही हैं। पांच दिवसीय बाल विज्ञान मेला बच्चों के लिए भविष्य में बेहतर कला, सृजन,और वैज्ञानिक और बौद्धिक विकास के लिए सहायक सिद्ध होगा।
