प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की मिली स्वीकृति
अल्मोड़ा। मुख्य विकास अधिकारी/नगर आयुक्त नगर निगम अल्मोड़ा रामजी शरण शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी हेतु 19 आवेदनों की स्वीकृति दी गई। उन्होंने बताया कि पीएमएवाई(यू) एक मांग संचालित दृष्टिकोण को अपनाता है, जिसमें आवासो की कमी का आकलन राज्यों/ संघ शासित प्रदेशों द्वारा मांग सर्वेक्षण के आधार पर किया जाता है। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इस पीएमएवाई (यू) के तहत स्वीकृत सभी घरों में शौचालय, पानी की आपूर्ति, बिजली और रसोईघर जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होंगी हैं।
जल्द ही लाभार्थियों को स्वीकृत आवासों की धनराशि नियमानुसार दी जाएगी, तथा लोगों को राहत मिलेगी।
